Tag: Hindi poem
-
ये बारिश
ये बारिश मुझे पास बुलाती है, तेरी याद दिलाती हैठंडी हवा छू के निकल जाती है, तेरी याद दिलाती हैअक्सर मुझे वो भी दिन याद आता है, जब तुमने यूँही चलते चलते, मेरा हाथ थाम लिया थाऔर बारिश की कुछ बूंदों ने भी, तुम्हारा साथ दिया था पर वो मौसम भी रुका नहीं, तुम्हारी ही…